झालावाड़। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत गुरूवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ में एन.एस.एस. केम्प में भाग लेने वाली छात्राओं को जिला स्वीप कॉर्डिनेटर जीतमल नागर द्वारा मतदाता पंजीकरण कराने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा वोटर हेल्पलाईन एप्प से ऑनलाईन अथवा बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म नम्बर 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में वर्ष में 4 अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को चार बार मतदाता सूचियों के अद्यतन का कार्य किया जाता है। उक्त तिथियों को जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कर लिया जाता है।
कैम्प में भाग लेने वाली 140 छात्राओं में से 14 छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होना पाया गया जिनमे से मौके पर ही 8 छात्राओं को वोटर हैल्प लाईन एप्प डाउनलोड करवाकर मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फार्म नं. 6 भरवाया गया। शेष छात्राओं को भी आवश्यक दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करवाकर फार्म 6 भरवाने हेतु जानकारी दी गई।
जिले में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों की तुलना में कम है जिसमें सुधार के लिए छात्राओं को अपने आसपास रहने वाली महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार गर्ग, सहायक प्रोफेसर एवं ईएलसी प्रभारी हर्षित शर्मा, सहायक प्रोफेसर मीनाक्षी गुर्जर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से डिजीटल एक्सपर्ट टीम उपस्थित रही।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope