• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत मनोहरथाना में आयोजित शिविर में सांसद ने सुनी आमजन की समस्याएं

MP listened to the problems of common people in the camp organized in Gram Panchayat Manoharthana under Vikas Bharat Sankalp Yatra. - Jhalawar News in Hindi

-ग्रामीणों को दी केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी


झालावाड़।
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

सांसद दुष्यन्त सिंह ने पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत मनोहरथाना में आयोजित शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर आमजन को केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की।

इस दौरान सांसद द्वारा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, निक्षण पोषण योजना के तहत पोषण किट आदि वितरित किए गए। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इन ग्राम पंचायतों में हुआ शिविरों का आयोजन

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत रेपला व देवनगर में, पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत टोडरीमीरा व मनोहरथाना में तथा पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत रामपुरा व चाड़ा में शिविर आयोजित किए गए।

शिविरों में आने वाले लोगों को केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें योजनाओं में पंजीकरण करवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियांे की केवाईसी भी की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार वैनों के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

उक्त ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन किया गया एवं विभिन्न योजनाओं मंे पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई। शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि की जांच की गई एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में किसानों को खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। शिविरों में ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।

उक्त शिविरों में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं में मिले लाभों एवं अनुभवों के बारे में बताया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP listened to the problems of common people in the camp organized in Gram Panchayat Manoharthana under Vikas Bharat Sankalp Yatra.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, developed india sankalp yatra, mp dushyant singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved