झालावाड़। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत आंवलहेेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का मनोहरथाना विधायक गोविन्द प्रसाद रानीपुरिया एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया एवं आमजन की समस्याओं की सुनवाई की।
शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मनोहरथाना विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी (प्रचार वैन) ग्राम पंचायतों में जाकर केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है। उन्होंने समस्त ग्रामीणों से ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनमें पंजीकरण करवाकर उनका लाभ उठाने की अपील की।
शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं में पंजीकरण करवाते हुए उनका लाभ लेने के साथ-साथ सभी ग्रामीणों की एक जिम्मेदारी गांव में जल को बचाने की भी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में कहीं भी व्यर्थ पानी न बहे इस बात का सभी ग्रामीण अवश्य ध्यान रखें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा में जनसंख्या के अनुसार हैण्डपम्प की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं खराब हैण्डपम्प की मरम्मत करवाएं। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में खुदी ट्यूबवेल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश सहायक अभियंता को दिए।
जिला कलक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का अपने स्तर पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राशन से वंचित न रहे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देेशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र व्यक्ति जिन्हें लम्बे समय से राशि नहीं मिल रही उनकी जांच कर उन्हें उक्त योजना के तहत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मनोहरथाना विधायक एवं जिला कलक्टर द्वारा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, निक्षण पोषण योजना के तहत पोषण किट आदि वितरित किए गए। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू, विकास अधिकारी कालूराम मीणा, प्रधान रामकन्या तंवर, स्थानीय सरंपच रामकिशन लोधा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी ने पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सेमलीखाम में आयोजित शिविर में आमजन को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इन ग्राम पंचायतों में हुआ शिविरों का आयोजन
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि गुुरूवार को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा व गरवाड़ा में, पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत चांदपुरा भीलान व आंवलहेड़ा में, पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत दुधालिया व तिसाई में तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सेमलीखाम व दिवलखेड़ा में शिविर आयोजित किए गए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार वैनों के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन किया गया एवं विभिन्न योजनाओं मंे पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई। शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि की जांच की गई एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में किसानों को खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। शिविरों में ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।
उक्त शिविरों में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना सहित अन्य योजनाओं में मिले लाभों एवं अनुभवों के बारे में बताया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि 12 जनवरी को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत कुशलपुरा व आगरिया में, पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत गरबोलिया व खाताखेड़ी में, पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत केलुखेड़ा व रोझाना में तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत रायपुर व सालरी में प्रचार वैन द्वारा एवं शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope