झालावाड़। जिला बाल श्रम रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जिला कलक्टर ने बाल श्रम के अन्तर्गत सभी नियमों पर चर्चा करते हुए उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि जिले में आमजन को बाल श्रम की रोकथाम हेतु जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को रोडवेज बसों सहित अन्य प्राइवेट बसों पर चाइल्ड हैल्पलाइन एवं बाल श्रम की शिकायत करने संबंधी सूचना लिखवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी विद्यालय में कोई विद्यार्थी 30 दिन से लगातार अनुपस्थित रहता है तो उसकी सूचना श्रम विभाग एवं बाल कल्याण समिति को दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा बाल श्रम के अन्तर्गत पेश किए गए चालानों तथा बाल श्रम की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों से ली।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकुम चन्द मीणा, जिला परिवहन अधिकारी अक्षय बिश्नोई, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह हाड़ा, संकल्प सेवा समिति के संचालक उदयभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रियंका गांधी का संसद में पहला संबोधन, जानिए किन –किन मुद्दों पर रखी अपनी बात
थिएटर भगदड़ मामला, गिरफ्तारी से पहले का वीडियो आया सामने, पत्नी संग चाय पीते दिखे अल्लू अर्जुन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope