झालावाड़। जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक साख योजना की बैंकवार समीक्षा करते हुए विभिन्न बैंको का जिले में कुल जमा एवं ऋण शेयर व सीडी अनुपात का अवलोकन किया तथा कम सीडी अनुपात वाले बैंको को इसे बढ़ाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर ने समस्त सरकारी योजनाओ के लक्ष्यों की प्राप्ति एव लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी बैंकों में लम्बित सरकारी योजनाओ के ऋण प्रकरणों के लिए बैंकों के जिला समन्वयकों को इसके त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया।जिला कलक्टर ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत ऋण के आवेदनों को बैंकों द्वारा रिजेक्ट करने पर उचित कारण बताने तथा महिला, अल्पसंख्यक एवं एमएसएमई क्षेत्र में अधिक ऋण प्रवाह हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग एवं बैंकर्स योग्य आवेदकों से ऋण हेतु आवेदन पत्रों को बिना त्रुटि के भरवाएं तथा उनकी अच्छे से संवीक्षा करें।
इस दौरान डीडीएम नाबार्ड ने पीएलपी से सम्बंधित लाइन डिपार्टमेंट एवं बैंक से डाटा साझा करने के लिए अनुरोध किया। वहीं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड, एग्रीकल्चर मार्केटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर - वेयरहाऊस एवं अन्य सब्सिडी स्कीम के बारे में चर्चा की गयी।
अग्रणी जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार द्वारा बैंकवार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों एवं प्रगति की जानकारी दी गई। जिस पर जिला कलक्टर ने उक्त तीनो योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र लोगों को पंजीकृत कर उनको लाभान्वित करवाने के निर्देश सभी बैंक प्रतिनिधियों को दिए।
बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इन्डिया की एलडीओ मृदला माहेश्वरी, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन लखवानी, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक कविश शर्मा, डीडीएम नाबार्ड वासुदेव मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope