झालावाड़। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिका झालरापाटन द्वारा स्वीप अभियान के तहत सहयोगी संस्था मानव कल्याण सेवा संस्थान, बूंदी के सहयोग से नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने एवं जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नाटक करने वाले कलाकार लोगो को सभी काम छोड़कर सबसे पहले 26 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिशासी अधिकारी हेमेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन शहर में बस स्टैंड, वसुंधरा कॉलोनी, कृषि उपज मंडी में किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शहर में ओर भी जगह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगरपालिका एस बी एम अभियंता अभिषेक मंत्री एवं सहयोगी संस्था मानव कल्याण सेवा संस्थान, बूंदी के प्रतिनिधि वारिस गौरी उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope