झालावाड़। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक संभाग में संभागीय आयुक्त को निर्वाचन प्रक्रियाओं की मॉनिटरिंग एवं संपादन के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिले में कोई भी मतदान केंद्र एवं बूथ लेवल अधिकारी सहित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि मतदान से पूर्व प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो ताकि वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि निर्वाचन नामावलियों में निर्धारित समयावधि से पूर्व सभी प्रकार के संशोधन एवं नव मतदाताओं के नाम जुड़ने का कार्य किया जाए। सभी दल प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अपने-अपने दलों की तरफ से एक-एक बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति भी करना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है इसके पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हो सकेगा। इसके अतिरिक्त 9 सितंबर को विशेष ग्राम एवं वार्ड सभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों के पठन एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। वही 10 सितंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर संबंधित बीएलओ पूरे दिन उपस्थित रहकर मतदाता सूची में संशोधन के लिए दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
इसके पश्चात् 28 सितंबर को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा एवं 1 अक्टूबर को हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति तथा डेटाबेस को अपडेट करना एवं पूरक का मुद्रण कार्य किया जाएगा। वही 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन कराने संबंधी सभी फॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही वोटर हैल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी उक्त कार्य को किया जाना सुनिश्चित करवाएं। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने की बात कही।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से आयोजित करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की समस्या एवं अनैतिक गतिविधि के बारे में जिला प्रशासन को अवश्य अवगत कराएं।
इस दौरान राजनीतिक दल इण्डियन नेशनल कांग्रेस से मोहम्मद शफीक खान, ओम पाठक, भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगिड़, नन्दलाल वर्मा, बसपा से कमलेश कुमार रेगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope