झालावाड़। खानपुर पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक आयशर ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरे 64 पशुओं को मुक्त करवाकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पशुओं में 17 भैंस, 46 पाडे और एक पाडी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि अभियुक्त कासम मेव पुत्र राजमल (36) निवासी नावली थाना फिरोजपुर झिरका, मुफिद मेव पुत्र अहमद (28) निवासी नावली पोस्ट मनदीखेरा थाना फिरोजपुर झिरका और मुर्सलीम कुरैशी पुत्र निजामुद्दीन (22) व शकील कुरैशी पुत्र समशु (23) निवासी दोहा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी तोमर ने बताया कि सीओ खानपुर नानाराम सालवी एवं एसएचओ हरिसिंह और एसआई मांगीलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाकाबंदी में संदिग्ध आयशर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें रस्सियों से निर्दयता पूर्व ठूंस ठूंस कर 64 पशु भरे हुए थे। इस पर पशु क्रूरता के आरोप में इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
आने वाले त्यौहारों को देखते हुए लाभार्थियों को मिलेंगे डबल अन्नपूर्णा किट : अशोक गहलोत
खड़गे ने बेरोजगारी पर भाजपा की आलोचना की, कहा - युवाओं को वर्षों से धोखा दिया जा रहा है
Daily Horoscope