झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को चौथे दिन बाल दिवस पर साइंस पार्क झालरापाटन में नवजीवन योजनान्तर्गत संचालित विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी बच्चे जीवन में अपनी मंजिल को पाने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ खूब परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी न किसी क्षेत्र में सफलता पाने के साथ एक अच्छा नागरिक भी बने। अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने खेलकूद प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर नवजीवन विद्यालय, डॉ. राधाकृष्णन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन, रविन्द्र नाथ बाल विद्या मन्दिर भवानीमण्डी, नोबल पब्लिक स्कूल भिलवाड़ी, कमला कॉन्वेन्ट विद्यालय चौमहला आदि विद्यालयों द्वारा किया गया। जिसमें रस्साकसी एवं कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं एवं भाग लेने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी, संजय कुमार शर्मा, हेमन्त शर्मा, प्रतिमा सिंह चौहान, विक्रम सिंह खींची, ओमप्रकाश नागर, राघवेन्द्र चौहान, महावीर सिंह एवं विष्णु कुमार सहित साइंस पार्क के नरेन्द्र गुर्जर व शिवप्रकाश पाटीदार एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
---00---
राजपूत समाज को नहीं दी गई आगामी 18 अक्टूबर को वाहन रैली निकालने व सभा की अनुमति
झालावाड़। समस्त राजपूत समाज, झालावाड़ द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर आगामी 18 अक्टूबर को वाहन रैली निकालने एवं सभा आयोजन करने की अनुमति चाही गई थी।
उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण ने बताया कि इसकी जांच थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झालावाड़ द्वारा करवाई गई थी। उक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार गत 29 सितम्बर को झालावाड़ शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने एवं जिले में धारा 163 बीएनएसएस लगी होने के कारण अनुमति दिया जाना उचित नही बताया है। समस्त राजपूत समाज झालावाड़ को 18 अक्टूबर को वाहन रैली निकालने एवं सभा आयोजन करने की अनुमति नही दी गई है।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
अलवर में स्वास्थ्य विभाग में लाखों की रिश्वतखोरी का खुलासा : अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope