• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झालावाड़ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक - हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन गैंग धराशायी, 1 महिला सहित 13 गिरफ्तार

Jhalawar Police surgical strike - Jhalawar News in Hindi

हनीट्रैप, बीमा फ्रॉड और हथियारों की तस्करी का नेटवर्क उजागर, यूपी व अन्य स्थानों 20 से 25 से अधिक बदमाश जुड़े होने की संभावना
झालावाड़ । संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चली मुहिम में झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महीनों से निगरानी में चल रहे हेमराज सुमन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला सहित 13 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह बीमा धोखाधड़ी से लेकर हनीट्रैप, जबरन वसूली और अवैध कारोबार तक में सक्रिय था।
गुप्त सूचना से खुला जाल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को आसुचना अधिकारी कोतवाली ने एक गोपनीय परिवाद पेश किया था। जिसके अनुसार कुछ आपराधिक व्यक्तियों द्वारा गिरोह बना रखा है, जो ट्रेक्टर व अन्य बडे वाहनो को फाईनेंस पर उठाकर कुछ दिनों बाद ही खुर्द बुर्द करते हुए झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखो में बीमा राशि उठा लेते है। थाना सारोला का हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन अपने कुछ साथियो व कुछ यूपी के बदमाश लडको के साथ मिलकर उक्त अवैध काम कर रहे है। पुलिस ने तुरंत रणनीति बनाकर कार्रवाई का प्लान तैयार किया।
एसपी कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में करीब 20 टीमों ने एक साथ झालावाड़, झालरापाटन, सारोला और कोटा में दबिश दी और मुख्य सरगना हेमराज सुमन और उसके साथियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
ये मिला तलाशी में
हेमराज की स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी में डिक्की से पुलिस वर्दी, पुलिस ड्रेस के जूते, लकडी-पाईप व अन्य महिला का बलात्कार के आशय का टाईप शुदा परिवाद और दादिया स्थित मकान की तलाशी में कई बैको के पासबुक-चेकबुक, कई गाड़ियों के मूल दस्तावेज, सम्पति खरीद-फरोख्त सम्बन्धी स्टाम्प, इकरारनामा आदि और 06 अलग अलग वाहनो की नम्बर प्लेटें बरामद किये गये।
गिरोह कई तरह के संगठित अपराधों में शामिल था:
1. बीमा धोखाधड़ी: गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन पर लोन दिलवाकर ट्रैक्टर और बड़े वाहन उठवाए जाते। फिर गिरोह खुद ही वाहन खुर्द-बुर्द कर चोरी का मुकदमा दर्ज करवा देता और बीमा कंपनियों से लाखों का क्लेम ठग लेता।
2. हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग: महिला सदस्यों को शामिल कर प्रभावशाली लोगों को फंसाया जाता। पुलिस वर्दी और हथियारों का खौफ दिखाकर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमों की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी जाती।
3. अन्य अपराध: वाहनों के फर्जी कागजात बनाकर बेचना, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करना, तथा वाहनों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध धंधों में इस्तेमाल करना।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन (44), मुरारी लाल सुमन (26) और सीताराम मीणा निवासी सारोला, सीमा मीणा निवासी अकलेरा, रियाज (37), सोहेल खान उर्फ घसीट (30), मोहम्मद फारूख खान उर्फ मोनू (33) निवासी झालरापाटन, योगेन्द्र सिह (44) निवासी सारोला हाल कोतवाली झालावाड, लेखराज भील (20) निवासी मण्डावर, पुरूषोतम माली (45) निवासी सारोला हाल आर के पुरम कोटा, अमन (20) व तोसिफ (24) निवासी बोरखेडा कोटा तथा कालू उर्फ कमल मीणा (34) निवासी मोठपुर जिला बारां शामिल है
गिरोह में राजस्थान-यूपी के दो दर्जन से अधिक अधिक बदमाश शामिल
इस संगठित गिरोह में यूपी व अन्य स्थानों के भी 20-25 से अधिक बदमाश जुडे होने की आशंका है। गिरफ्तार हेमराज सुमन, पुरूषोत्तम माली, लेखराज भील, रियाज पठान, सोहेल खान, कालू मीणा और सीमा मीणा के विरुद्ध करीब पांच दर्जन गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गैंग हाडोती सहित राजस्थान व मध्यप्रदेश में सक्रिय-
अब तक की जांच में झालावाड, बारां सहित राजस्थान व मध्यप्रदेश से सैकडों की संख्या में ट्रेक्टर खुर्द बुर्द करने की जानकारी मिली है जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है। गैंग लीडर हेमराज सुमन पूर्व में कईं थानों पर हनीट्रेप के मामलों में महिलाओं के साथ गिरफ्तार हो चुका है। हेमराज के घर की तलाशी में भी कईं महिलाओं के सगाई और शादी से संबिधित इकरारनामें बरामद हुए है तथा इस मामले में डिटेन के समय कार की डिक्की में अन्य महिला का बलात्कार के आशय का परिवाद भी बरामद हुआ है।
इस संयुक्त कार्रवाई में वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड़, भवानीमंडी के नेतृत्व में थाना कोतवाली, झालरापाटन, रटलाई, पगारिया, सारोला और साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस उपाधीक्षक वृत्त झालावाड हर्षराज सिंह खरेडा व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त भवानीमण्डी प्रेमकुमार के नेतृत्व में स्पेशल इवेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया है, जो प्रकरण के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jhalawar Police surgical strike
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar police, surgical strike, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved