• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मादक पदार्थ तस्करों पर झालावाड़ पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख कैश भी जब्त

Jhalawar police conducts surgical strike on drug smugglers - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। संगठित अपराधों और अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ झालावाड़ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 करोड़ 60 लाख कीमत की 790 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और मादक पदार्थ की खरीद के लिए रखे गए 10 लाख रुपये नकद और परिवहन में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत झालावाड़ जिले की सातवीं बड़ी कार्रवाई यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा एवं सीईओ सुनील कुमार के सुपरविजन में पिड़ावा पुलिस थाने की टीम और जिला स्पेशल टीम के संयुक्त प्रयास से अंजाम दी गई।
शुक्रवार को बांसखेड़ी-ढाबलभोज के बीच गश्त के दौरान सफेद रंग की कार संदिग्ध लगने पर रोकी गई। तलाशी लेने पर 790 ग्राम स्मैक और खरीद के लिए रखे गए ₹10 लाख नकद बरामद हुए। इस पर टीम नेकार सवार चार आरोपियों मोहम्मद अनीस उर्फ बंटी (38), शादाब खान (27), मोहम्मद मजहर (22) और आरीश खान (19) निवासी पिड़ावा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत की गई है। यह धारा वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी करने के षडयंत्र पर दंड का प्रावधान करती है। ज़िले में यह धारा 30 के तहत सातवीं बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले कामखेड़ा, झालरापाटन, डग और कोतवाली थानों में भी ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है।
जयपुर सप्लाई की योजना
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक आलोट (मध्य प्रदेश) से खरीदकर जयपुर ले जा रहे थे। पुलिस अब इस बड़े नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों और खपत के स्थानों का पता लगाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
इस सफल ऑपरेशन में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी सुरेन्द्र गुर्जर और थाना पिड़ावा एसएचओ रामकरण के नेतृत्व में दोनों टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से पिड़ावा थाने के हेड कांस्टेबल निरंजन और डीएसटी के कांस्टेबल राजेश की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jhalawar police conducts surgical strike on drug smugglers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar police, drug smugglers in india, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved