• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के संबंध में बैठक, 13 से 15 अगस्त तक घर-घर फहराएं तिरंगा

Jhalawar. Meeting regarding Har Ghar Tiranga campaign, hoist the tricolor in every house from 13th to 15th August - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो ंके साथ मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, मनरेगा कार्य स्थलों, राजकीय हॉस्टल, आवासीय छात्रावासों, निर्माण कार्य स्थलों एवं औद्योगिक उपक्रमों पर आगामी 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस अभियान की सफलता के लिए जिले के हर घर, प्रतिष्ठान एवं कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाना है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ कार्मिकों, विभागीय हितधारकों एवं आमजन को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में लगभग 35 हजार तिरंगे फहराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अन्तर्गत आठों उपखण्ड में तीन-तीन हजार तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में 11 हजार तिरंगे फहराए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार तिरंगा यात्रा, वाहन रैली, तिरंगा मेला, मैराथॉन, चित्रकला प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए।

उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी को प्रार्थना सभाओं में बच्चों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने तथा सभी राजकीय विद्यालयों में बच्चों की तिरंगा रैली निकालने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में चित्रकला, कविता, वाद-विवाद, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को संयुक्त रूप से तिरंगा दौड़ का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करने हेतु मुनादी कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा को राजीविका सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से तिरंगा मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया को उक्त अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने कहा कि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सभी विभाग झण्डों को क्रय कर अपने-अपने विभागों से संबंधित स्थानों पर स्टॉल लगाकर झण्डों का सःशुल्क वितरण करना प्रारंभ करें।

उन्होंने कहा कि कहीं भी झण्डा लगाते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें कि झण्डा कटा-फटा न हो, झण्डा जमीन को न छुए, झण्डे को उतारने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड कर इस अभियान में भाग लें।

बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल विजय कुमार, उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jhalawar. Meeting regarding Har Ghar Tiranga campaign, hoist the tricolor in every house from 13th to 15th August
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, meeting, regarding, har ghar tiranga, campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved