झालावाड़। 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को ‘‘योग स्वयं और समाज के लिए’’ थीम पर विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय समारोह के साथ जिले के सभी उपखण्डों, ग्राम पंचायतों, स्थानीय पार्कों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, निजी संस्थानों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों पर भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में करीब 66 हजार 271 लोगों ने योगाभ्यास किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला स्तरीय समारोह में योगाभ्यास में पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन आदि का अभ्यास कराया गया। योग सत्र का समापन ‘‘मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा, ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है, मैं कर्तव्य निर्वाह के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्प हूं’’ के साथ हुआ। इसके पश्चात् शांति पाठ ‘‘ऊँ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत, ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः। अर्थात् सब सुखी हों, सब नीरोग हों, सब निरामय हों, सबका मंगल हों, कोई दुखी न हों’’ का वाचन किया गया। इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा सभी को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण भी किया गया।
योग समारोह में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, नगर परिषद् के सभापति संजय शुक्ला, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. श्याम सुंदर जोशी, जिला समन्वयक योग समिति डॉ. इकबाल पठान, सहायक निदेशक डॉ. दुर्गालाल सास्ता, योग समिति के सह प्रभारी डॉ. रिंकेश कुमार यादवेंद्र, डॉ. अश्विनी पाटीदार, सहित योग प्रशिक्षक धर्मराज वर्मा, सहायक योग प्रशिक्षक डॉ. मृदुल गौतम व नितेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन गोपाल कृष्ण दुबे एवं नरेन्द्र दुबे द्वारा किया गया।
बिना बुलाए कहीं जाने की पीएम मोदी की आदत, त्योहारों पर विवाद पैदा करना भाजपा की मानसिकता : पवन खेड़ा
हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित 40 नेताओं के नाम
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope