झालावाड़। जिले में आगामी त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में बारावफात, जलझूलनी एकादशी एवं अनन्त चतुदर्शी जैसे बडे़ त्यौहार मनाए जाएंगे जिन पर बड़ी संख्या में आमजन द्वारा एकत्रित होकर जुलूस निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य जिला एवं पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उक्त समिति के माध्यम से जिला एवं पुलिस प्रशासन को सम्बल एवं आत्मविश्वास के साथ किसी भी अनैतिक घटना का निस्तारण करने में सहयोग मिलता है। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि जिले में किसी भी क्षेत्र में होने वाली अप्रिय घटना जिससे जिले में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति हो ऐसी घटना की सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन को अविलम्ब दें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सभी समिति के सदस्य जिस भी व्हॉट्सएप ग्रुप्स में जुड़े हैं, उनमें ज्यादा से ज्यादा जागरूकता वाले संदेशो को डाले जिससे आमजन विशेषकर युवा पीढ़ी को इस बात का ज्ञान रहे कि उनके द्वारा की गई गलत पोस्ट का जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था पर कितना प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों का दायित्व है कि वे सजग रहकर शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी भी अनैतिक घटना की जानकारी संबंधित वृत्ताधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। अगर चाहे तो सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करने तथा समाज में नैतिकता के कार्यों में सक्रिय रहने की सलाह दें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी घटना घटित होने पर दोनों पक्षों की आपसी समझाइश के सहारे उस घटना को बड़ा रूप लेने से रोका जा सकता है इसलिए सभी सदस्य दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दौरान असामाजिक तत्वों को पाबन्द करने सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के जमीनी स्तर के कर्मचारियों तक व्यापक समन्वय स्थापित कर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त झालावाड़ हर्षराज सिंह खरेड़ा, नगर परिषद् के उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope