झालावाड़ । घाटोली थाना क्षेत्र में हाईवे पर लूट एवं अपहरण की घटना का पुलिस ने मात्र 2 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। 50 पुलिसकर्मियों की टीम ने डूंगर गांव टापरिया के जंगल में सर्च अभियान चला अगवा किए गए 3 व्यक्तियों को रिहा करवा 9 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लूटी गई वारदात समेत दो बाइक बरामद की गई। झगड़ा रकम प्राप्त करने के लिए अपहरण एवं लूट की वारदात की गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:15 नेशनल हाईवे 52 पर झिकड़िया पुलिया से 8-9 व्यक्तियों द्वारा 3 व्यक्तियों को अगवा कर मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर घाटोली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां डेकरिया खेड़ी थाना दांगीपुरा निवासी बबलू तंवर ने 9 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह गांव के ही कालू लाल तंवर, शिवराज तंवर, रमेश तंवर व फूलचंद तंवर के साथ बाइक से घाटोली से गांव जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और मारपीट कर शिवराज, रमेश, फूलचंद को अगवा कर बाइक छीन कर ले गए।
घटना की गंभीरता को देख एसपी तोमर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ गिरधर सिंह के नेतृत्व में एसएचओ मोहम्मद इब्राहिम,
कमल सिंह, राम किशोर गोदारा, डीएसटी एवं साइबर सेल से 50 पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से डूंगर गांव टापरिया के जंगल में दबिश दे सर्च अभियान चला तीनों अपह्रत को छुड़ा 9 अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया, दो व्यक्ति बाइक से फरार हो गए।
इन्हें किया गिरफ्तार
टीम ने डेकरिया खेड़ी निवासी शिवराज तंवर, रमेश तंवर एवं फूलचंद तंवर को छुड़ा खाखराबाड़ी निवासी आरोपी गोकुल तंवर (40), अमर सिंह तंवर (65), रामप्रसाद तंवर (25), रामचंद्र उर्फ चंदा तंवर (38), देव सिंह तंवर (25), तथा नीमखेड़ा निवासी रामप्रसाद तंवर (30) एवं लालचंद तंवर (25) को गिरफ्तार किया है। मौके से लूटी गई बाइक समेत घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला झांसी पुलिस लाइन पहुंचा..देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
राहुल गांधी सपने में भी सावरकर नहीं हो सकते : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope