• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने झालावाड़ में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Governor Haribhau Bagde took a review meeting of district level officers in Jhalawar - Jhalawar News in Hindi

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को झालावाड़ स्थित जैविक खेती उत्कृष्टता केन्द्र में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार इस प्रकार हो कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचे और वास्तविक जरूरतमंद वर्ग सशक्त हो सके। उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध और परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। बैठक के दौरान राज्यपाल ने जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा, पीएम सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, कुसुम योजना, मिशन हरियालो राजस्थान, राजीविका, डेयरी विकास एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों को आवास योजना एवं अन्य योजनाओं में प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाए। शिक्षा और खेल के क्षेत्र में समग्र विकास की आवश्यकता पर बल
शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता को एक साथ विकसित किया जाए। उन्होंने जिले के स्कूलों में खेल मैदानों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और छात्रावासों में व्यायामशाला एवं खेल सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सांसद व विधायक निधियों से विद्यालयों एवं छात्रावासों में आवश्यक अधोसंरचनाओं के विकास का आह्वान किया। साथ ही प्रतिभावान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को कोचिंग, छात्रवृत्ति आदि के माध्यम से आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन हरियालो राजस्थान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश
राज्यपाल बागडे ने ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहा जाए, बल्कि उनकी सुरक्षा और सार-संभाल भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कम जल आवश्यकता वाले पौधों के रोपण को प्राथमिकता देने को कहा ताकि पर्यावरणीय संतुलन के साथ जल संरक्षण भी संभव हो सके।
राज्यपाल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त गांवों, नए प्रकरणों की पहचान, उपचार प्रक्रिया और रोकथाम उपायों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि सभी रोगियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाए और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की समीक्षा करते हुए जल संचयन एवं भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में स्थानीय समाधान अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में वर्षा जल का संचयन उसी गांव में हो और वह व्यर्थ बहकर न जाए, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।
महिला समूहों के उत्थान हेतु राजीविका के कार्यों की सराहना, निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने पर जोर
राजीविका (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत सक्रिय महिला समूहों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उत्पादों की मार्केटिंग बढ़ाई जाए और प्रत्येक महिला को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया जाए। निष्क्रिय समूहों को पुनः सक्रिय करने और स्थानीय उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।
कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, मृदा परीक्षण व फसल बीमा को प्रोत्साहन
कृषि विभाग को उन्होंने मृदा परीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिकतम किसानों को जोड़ने, वैज्ञानिक पद्धति से खेती को बढ़ावा देने, फार्म पॉन्ड निर्माण, फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने और उत्पादकता एवं आय में वृद्धि हेतु तकनीकी मार्गदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट निस्तारण की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने जैविक खाद निर्माण को प्रोत्साहित करने तथा इसे किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे स्वच्छता के साथ कृषि को भी लाभ हो।
राज्यपाल बागडे ने अंत में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य नागरिक को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाएं केवल आंकड़ों में नहीं बल्कि धरातल पर नजर आएं।
जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का राज्यपाल द्वारा अवलोकन एवं सराहना
बैठक से पूर्व राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के जैविक खेती उत्कृष्टता केन्द्र झालरापाटन पहुंचने पर राज्यपाल ने जैविक उत्कृष्टता केन्द्र में तैयार विभिन्न जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सराहना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governor Haribhau Bagde took a review meeting of district level officers in Jhalawar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, governor haribhau bagde, jhalawar, review meeting\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved