• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आमजन तेज बहाव एवं रपट वाले स्थानों पर न जाएं - जिला कलक्टर

General public should not go to places with strong currents and slips - District Collector - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 के चलते जिले में संभावित आपदा स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आपदा राहत गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। पुलियाओं पर विशेष निगरानी और सुरक्षा के निर्देश जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान गागरोन स्थित आहू नदी की पुलिया एवं कालीसिंध नदी की पुलिया का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए निर्देश दिए कि तेज बहाव की स्थिति में पुलियाओं के दोनों ओर पुलिस जवान, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि पुलियाओं के दोनों ओर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए एवं तेज बहाव के दौरान पुलिया पार नहीं करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
मुनादी करवाने और ग्राम स्तर पर सतर्कता के निर्देश
गागरोन क्षेत्र के तहसीलदार, पटवारी एवं ग्राम सेवक को निर्देशित किया गया कि आस-पास के गांवों में तेज बहाव की स्थिति में आमजन को पुलिया पार करने से रोकने एवं अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए मुनादी करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दी जाए, ताकि समय पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा सकें।
आपदा सामग्री एवं अन्य उपखण्ड क्षेत्रों में तैयारियों के निर्देश
सिविल डिफेन्स प्रभारी को निर्देशित किया गया कि पुलिया स्थलों पर आपदा की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखें। इसके अतिरिक्त अन्य सभी उपखण्ड क्षेत्रों में भी रपट वाले स्थानों, पुलियाओं एवं संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने एवं आपदा से निपटने की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिए गए।
आमजन से की विशेष अपील
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे तेज बहाव वाले स्थानों एवं रपट क्षेत्रों में जाने से बचें एवं किसी भी प्रकार की आपदा अथवा आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-General public should not go to places with strong currents and slips - District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, district collector, ajay singh rathore, review meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved