झालावाड़ । भवानी मंडी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 900 ग्राम अफीम, 150 किलो डोडा चूरा, 2 लग्जरी कारें, 201900 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए एएसपी चिरंजीलाल मीणा एवं सीओ भवानीमंडी किशोर सिंह चौहान के सुपर विजन में एसएचओ भवानी मंडी रामनारायण भंवरिया मय टीम द्वारा गुरुवार को नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही।
नाकाबंदी के दौरान दो लग्जरी कारों को रोक तलाशी ली गई तो उसमे बैठे चार जनों को मादक पदार्थ तस्करी करते पाया गया। दोनों कार की तलाशी में 900 ग्राम अफीम व 150 किलो डोडा चूरा तथा अभियुक्तों की तलाशी में बिक्री रकम 201900 रुपये मिले। इस पर कार सवार गुरुभेज सिंह (42) निवासी थाना गोविंदपुरी जिला नई दिल्ली, साबिर (26) तथा दो भाइयों हरीश (36) और दिनेश (25) निवासी थाना बर्डोद जिला आगर मध्य प्रदेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
महिला ने दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, कमरा नंबर-122 सील
Daily Horoscope