झालावाड़। झालरापाटन शहर की तंग गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठ कर दौरा किया। इस दौरान वे शहर में कई स्थानों पर गई। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हाल जाने। उनकी समस्याओं से वाक़िफ़ हुई और साथ चल रहे प्रशासन को निस्तारण के निर्देश दिए। उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे।
खास बात यह रही कि प्रशासन के अधिकारी भी अपनी सरकारी गाड़ियों को छोड़ बाइक पर ही साथ चले। इससे पूर्व वे झालावाड़ में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई, जहां उन्होंने बरगद और पीपल का पेड़ लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से जुड़ने के साथ-साथ उनसे प्रेरणा लेते हुए घर में जितने सदस्य हैं उन सबके नाम से पेड़ लगाने का प्रयास करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope