झालावाड़। भवानी मंडी थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर में 16 सितंबर को एक युवक पर हुई चाकू बाजी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर घटना के मुख्य आरोपी सोहेल खान पुत्र सुलेमान (21) निवासी रिछवा थाना बकानी को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल और रैकी करने वाले अन्य मुलजिमों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 16 सितंबर को भवानी मंडी थाना इलाके के मुखर्जी नगर में बाइक सवार आमिर खान नाम के युवक पर अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा चाकू बाजी कर जानलेवा हमला किया गया। घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ मनोज गुप्ता के सुपरविजन एवं एसएचओ मांगे लाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान कर मुख्य आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार किया गया।
एसपी तोमर ने बताया कि जांच में सामने आया कि आमिर खान की एक युवती से सगाई हुई थी, कुछ समय बाद ही दोनों की शादी होने वाली थी। इसी युवती से रिछवा निवासी आरोपी सोहेल भी प्यार करता था। इस वजह से प्रेमिका के मंगेतर आमिर को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने अन्य दोस्तों को साथ लेकर 16 सितंबर की शाम काम खत्म कर घर जा रहे आमिर को रास्ते में रोक चाकू बाजी कर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा है।
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope