झालावाड़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर द्वारा सोमवार को मदरसा न्यू मोर्डन अजमेरी मदरसा बस स्टेण्ड, मदरसा हमीदिया स्कूल चाकरान ईदगाह रोड़ एवं मदरसा मॉर्डन प्राइमरी स्कूल हबीब नगर का औचक निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण दौरान मदरसा न्यू मोर्डन अजमेरी मदरसे में विद्यार्थियों के नामांकन की तुलना में उपस्थिति कम पाई जाने पर संबंधित मदरसा प्रभारी को उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के दिशा-निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान मदरसों में सचालित स्मार्ट क्लास रूम, मिड-डे-मील, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मदरसे का साईन बोर्ड यथा स्थान पर लगाने एवं उचित साफ-सफाई के निर्देश दिये। राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर द्वारा मदरसों में छात्र-छात्राओं के लिये उपलब्ध करवायी गई गणवेश में ही आने हेतु संबधित प्रभारी को निर्देश प्रदान किये गए।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope