झालावाड़। जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जिला कलक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को निश्चित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं समसा के अभियंताओं को दिए।
बैठक में आईसीटी व कम्प्यूटर लैब की प्रगति, ब्लॉक एवं जिला रैंकिंग, शाला सम्बलन अभियान, पीएमश्री विद्यालय, खेल मैदान व भूमि विहीन विद्यालयों को भूमि आवंटन, खेल मैदान एवं भवनों से अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को जिले की भौगोलिक स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर जिला रैकिंग में प्रगति लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र से शीघ्र जिन विद्यालयों में जगह की कमी है वहां उनके नए भवन हेतु भूमि आवंटन के प्रस्ताव बनवाकर भिजवाएं। साथ ही जिन विद्यालयों के खेल मैदान तथा भवनों के आसपास अतिक्रमण हो रहे हैं उनके अतिक्रमणों को संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से हटवाए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा, एडीपीसी समसा सीताराम मीणा सहित समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope