• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित हुआ जिला स्तरीय मंथन शिविर

District level brainstorming camp organized under Dharti Aaba Janjati Gram Utkarsh Abhiyan - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सोमवार को जिला स्तरीय मंथन शिविर का आयोजन जिला परिषद् के सभागार में किया गया।


जिला स्तरीय मंथन शिविर में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल गाँवों और आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णता कवरेज अपनाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना तथा उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनका लाभ दिलवाना है।

इस दौरान जिला कलक्टर ने उक्त अभियान में भाग लेने वाले सभी 17 विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मानकों के आधार पर उनको आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान के क्रियान्वयन में झालावाड़ जिले को अव्वल बनाने के लिए प्रयास करें।

इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने विभागवार सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों तथा आगामी 15 नवम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत झालावाड़ जिले के 207 गावों को चिन्हित किया गया है जहां संबंधित परिवारों को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने घरों को होमस्टे में बदलने के लिए राशि प्रदान की जाएगी। वहीं वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी अधिकार धारकों को टिकाऊ कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जनजातीय परिवारों के लिए पक्के घरों का निर्माण, जनजातीय-बहुल गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण और प्रत्येक पात्र गाँव में पाइप से जल पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत कनेक्शन व एलपीजी कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे। संबंधित गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही जिन गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्र व राजकीय विद्यालय नहीं है वहां के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
इस दौरान समस्त 17 विभागों के अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागीय गतिविधियों को संतृप्त स्तर तक क्रियान्वित करने के संबंध में आवश्यकता आंकलन, वर्तमान प्रावधान, अतिरिक्त प्रावधान की आवश्यकता, विस्तृत आयोजन व माईलस्टोन के साथ कार्य योजना पर विस्तारण से चर्चा की गई। शिविर में विभागवार सभी विभागों ने उनके विभाग से संबंधित की गई सभी तैयारियों से अवगत कराया एवं अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग देने की बात कही।

इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित 17 विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District level brainstorming camp organized under Dharti Aaba Janjati Gram Utkarsh Abhiyan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, dharti aaba janjati gram utkarsh abhiyan, manthan camp, district collector, ajay singh rathore\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved