झालावाड़। झालरापाटन की सरस्वती विद्या मन्दिर समिति द्वारा संचालित मूक बधिर आवासीय विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से मंगलवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड ने मिनी सचिवालय में मुलाकात की।
जिला कलेक्टर ने मुलाकात के दौरान अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्राओं से पूछा कि क्या आप कलेक्टर बनना चाहती है तो कुछ छात्राओं ने हॉ में उत्तर दिया। इस पर उन्होंने 5 छात्राओं को एक-एक करके जिला कलेक्टर की कुर्सी पर बैठाकर कलेक्टर बनने का अवसर देकर उनका उत्साहवर्धन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कक्षा 12वीं की छात्रा मधु नागर (73 प्रतिशत), नमृता भील (65.5 प्रतिशत), शिवानी (68.8 प्रतिशत) निर्मला प्रजापत (71.40 प्रतिशत), कृष्णा नागर (70.60 प्रतिशत) को 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर माला पहनाकर मिठाई खिलाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव को इन सभी छात्राओं की आगे की शिक्षा हेतु उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान सरस्वती विद्या मन्दिर समिति झालरापाटन के सचिव संजय शर्मा, अध्यापक हिमांशु श्रृंगी, हेमन्त गोचर, विरेन्द्र सोनगरा, छात्रावास अधीक्षक रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मथुरा में सनातन धर्म की बैठक में ठाकुर देवकीनंदन ने की सभी से एकजुट होने की अपील
अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय
महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर रोक लगाने का फैसला सही नहीं : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी
Daily Horoscope