|
झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय खानपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को आगामी बजट हेतु खानपुर क्षेत्र में करवाए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों यथा नए बस स्टेण्ड, सीएचसी एवं ट्रोमा सेन्टर सहित अन्य कार्यों हेतु प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने खानपुर क्षेत्र में भूमि अवाप्ति के पश्चात् भुगतान से शेष रहे प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही करते हुए राशि की मांग हेतु उच्च विभाग से पत्राचार करने के निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान उन्होंने इजराय, गैर खातेदारी से खातेदारी, भूमि रूपान्तरण के आवेदनों, धारा 251ए, सीआरपीसी, रोड़ा एवं एलआर एक्ट के लम्बित चल रहे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने गांवों में विशेष कैम्प लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रास्तों के प्रकरणों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय, नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है, इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे - पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली हार, जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
दिल्ली चुनाव : पूर्वांचली दबदबे वाली सीटों पर 'झाड़ू' साफ, 'कमल' खिला
Daily Horoscope