झालावाड़। ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके समाधान के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ग्राम पंचायत गागरोन के गांव राजपुरा पहुंचे। जहां जिला कलक्टर की अध्यक्षता में पहली बार रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को उनके गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गहनता से सुनते हुए उपस्थित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान विस्थापित ग्रामीणों द्वारा मुआवजा नहीं मिलने की समस्या पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शीघ्र पात्र ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम राजपुरा क्षेत्र में सड़क, पानी व बिजली की समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
ग्राम राजपुरा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टर के आह्वान पर पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला द्वारा एक हैण्डपम्प स्वीकृत कराने की सहमति दी गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने इस क्षेत्र में प्रगतिरत जनता जल योजना के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
ग्राम राजपुरा क्षेत्र के पशुपालकों की मांग पर जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को प्रत्येक पखवाडे़ में पशुओं के उपचार एवं स्वास्थ्य जांच के लिए मोबाइल वैन भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं कुपोषण व अन्य बीमारियों से बचाव तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्राम राजपुरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने टाईगर रिर्जव प्रोजेक्ट के माध्यम से भविष्य में होने वाले लाभों की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जिस पर ग्रामीणों द्वारा इस प्रोजेक्ट के प्रति संवेदनशील रहने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने राजपुरा गांव के बच्चों के शैक्षिक स्तर की स्थानीय अध्यापक अवधेश नागर से जानकारी ली। इस दौरान कक्षा 5 के छात्र मनोज गुर्जर के शैक्षिक स्तर को जानकर जिला कलक्टर काफी प्रभावित हुए और बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा के उप वन संरक्षक मुथु एस., उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, विकास अधिकारी महेश मीणा सहित स्थानीय सरपंच एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राज्यसभा में नोटों की गड्डी पर सियासी बवाल: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope