झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरूवार को आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनसुनवाई के दौरान मुख्यालय जयपुर से वीसी के माध्यम से जुड़े मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई सहित सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का कम से कम समय में समाधान सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को सुनकर कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने विधवा महिला परिवादी की पेंशन प्रारंभ करवाने के लिए संबंधित क्षेत्र खानपुर के विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
वहीं आवर क्षेत्र में पीएचसी के आसपास साफ-सफाई करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग की जमीन तथा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने आवर क्षेत्र में अवैध बसों के संचालन से सड़क दुर्घटनाएं होने की शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी को उक्त प्रकरण की जांच के आदेश दिए। वहीं ढीले तारों एवं खराब ट्रान्सफार्मर की मरम्मत करवाने के निर्देश जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मण्डावर क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण कर जलापूर्ति नियमित करवाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई के दौरान कब्जा व अतिक्रमण हटवाने, छात्रवृत्ति दिलवाने, नाला निर्माण करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र में नियुक्ति दिलवाने, रास्ते के प्रकरण सहित राजस्व एवं विभिन्न विभागों से संबंधित 45 प्रकरण प्राप्त हुए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रियंका गांधी ने सरकार पर की तीखी आलोचना : "नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया?" आज के राजा को भेष बदलने का शौक, आलोचना सुनने का नहीं
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope