झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को सेटेलाइट अस्पताल झालरापाटन का औचक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी में मरीजों की लम्बी लाइन देखकर अस्पताल अधीक्षक को मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए अतिरिक्त बैंच लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों की निःशुल्क जांच की रिपोर्ट को मरीजों एवं उनके परिजनों के मोबाइल पर भिजवाने की प्रक्रिया की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को शीघ्र सही करवाने तथा अस्पताल में एनेस्थिसिया एवं बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ओपीडी, मेल व फिमेल वाॅर्ड, सोनोग्राफी व एक्स-रे रूम, लेबर रूम, डेन्टल वाॅर्ड, इएनटी वाॅर्ड, दवा वितरण केन्द्र आदि का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने अस्पताल के समीप स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन अन्नपूर्णा रसोई में भोजन के लिए आने वाले लोगों की संख्या की जानकारी रसोई के संचालक से ली। उन्होंने स्वयं का टोकन लेकर खाने का स्वाद चखते हुए भोजन की गुणवत्ता को जांचा और स्वादिष्ट भोजन के लिए संचालक एवं स्टाफ की सराहना की।
इस दौरान सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. एच. पी. लखवाल, नर्सिंग अधीक्षक जाकिर हुसैन मन्सूरी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope