-निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झालावाड़। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूचियों से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। वहीं 20 जनवरी को वार्ड सभा एवं ग्राम सभा में मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 7 जनवरी एवं 21 जनवरी को दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की विशेष तिथियां निर्धारित की गई है एवं 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक बूथ पर अपने दल का बूथ लेवल एजेंट आवश्यक रूप से नियुक्त करके उन्हें पुनरीक्षण अभियान अवधि 2024 में सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया। साथ ही उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर सर्विस पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प तथा मतदाता संबंधी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी आमजन को प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित अन्य कार्योें के लिए आवश्यक फॉर्म की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, उप वन संरक्षक वी. चेतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, भारतीय जनता पार्टी से ओम जंागीड़, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से मोहम्मद शफीक खान, ओम पाठक, बहुजन समाज पार्टी से मकसूद व चन्द्रसिंह, आम आदमी पार्टी से आरिफ मोहम्मद उपस्थित रहे।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope