|
3 करोड़ की ड्रग के साथ दो गिरफ्तार, लोडिंग ऑटो की आड़ में कर रहे थे तस्करी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
706 ग्राम एमडीएमए ड्रग सहित ऑटो जब्त
झालावाड़। झालावाड़ जिले की भवानी मंडी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लोडिंग ऑटो में सवार दो जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 706 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त की है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं आरोपियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में एएसपी चिंरजी लाल मीणा के निर्देशन, सीओ भवानी मंडी प्रेम कुमार के सुपरविजन में एसएचओ रमेशचंद मीणा मय टीम द्वारा गुरुवार रात पिपलिया क्षेत्र के जुल्मी चौराहे पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो आता दिखाई दिया, सन्दिग्ध लगने पर गाड़ी को रोका गया। ऑटो में दो व्यक्ति मोहन बागरी पुत्र अमरलाल (50) निवासी बागरी मोहल्ला थाना डग एवं दिलीप सिंह पुत्र गंगा सिंह (43) निवासी भावसार मोहल्ला थाना डग सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर व एमडीएमए डली कुल 706 ग्राम व घटना में प्रयुक्त लॉडिंग ऑटो जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए जांच थाना मिश्रौली पुलिस को सौंपी गई है। इतनी मात्रा में ड्रग कहां से लाये और किसे देने जा रहे थे के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि वो ये ड्रग घाटा खेड़ी थाना डग निवासी नोशेर खान उर्फ नोशाद लाला व सीतामाउ जिला मन्दसौर मध्य प्रदेश निवासी फिरोज पठान से लेकर आये है।
मुलजिम फिरोज खान के खिलाफ कुल 17 प्रकरण दर्ज है, जिसमें से 05 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के है तथा थाना सीतामऊ में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित है। मुलजिम नोशेर खान उर्फ नोशाद लाल के खिलाफ 01 प्रकरण दर्ज है। वांछित आरोपी राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करते है।
इस कार्रवाई में थाना भवानी मंडी से एसएचओ रमेश चंद मीणा, एएसआई पुष्पेंद्र सिंह, लटूर लाल,हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रवि दुबे, पवन कुमार, संतोष कुमार, हरिराम, जगदीश, चुरामन सिंह, राकेश कुमार, महेश कुमार, रविंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक दिनेश कुमार शामिल थे।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope