झालावाड़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की झालावाड़ इकाई ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए महालेखाकार (लेखा परीक्षा-II) राजस्थान के सहायक लेखाधिकारी मनोज कुमार खींची को 5 हजार रुपए एवं 8 किलो देशी घी रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी गौशाला में आई ऑडिट पार्टी द्वारा रिकॉर्ड में कमी नहीं निकालने की एवज में आरोपी मनोज कुमार खींची द्वारा 25 हजार रुपए एवं 10 किलो देशी घी रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी मनोज कुमार खींची को 5 हजार रुपए एवं 8 किलो देशी घी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मामले की जांच की जाएगी। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope