जयपुर/झालावाड़। झालावाड़ जिले की पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत तीतरवासा में गुरुवार को राजस्व लोक अदालत अभियान के अंतर्गत उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार शिविर लगाया गया। शिविर में एक अनपढ़ मां की सूझबूझ से एक किसान परिवार की 10 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्राम करलगांव तहसील झालरापाटन में कृषि आराजी खाता नंबर 235 में 12 खसरा नंबरों की कुल 5 बीघा 17 बिस्वा भूमि पर पहले रामलाल जाति लोधा निवासी करलगांव खातेदार दर्ज था। उसकी 10 वर्ष पूर्व मृत्यु होने पर उसकी पत्नी चन्द्रबाई और उसके नाबालिग पुत्र कमलेश को नाबालिग पुत्र दर्ज किया गया था। चूंकि कमलेश अब बालिग हो गया और उसके हिस्से की भूमि पर उसे बालिग दर्ज किया जाना चाहिए। अनपढ़ मां ने पुत्र के बालिग होने के सबूत के तौर पर दसवीं की अंकतालिका पेश की और उसके बालिग होने का सत्यापन करवाया। उपखंड अधिकारी ने कमलेश की अंकतालिका के अनुसार वर्ष 1998 में जन्म पाए जाने पर उसे खाते में बालिग दर्ज करने के निर्देश दिए।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope