झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश हेतु विभाग द्वारा ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि छात्रावासों में नवीन प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस के माध्यम से किया जा सकेगा। एक विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावासों व विद्यालय का चयन कर सकेगा। पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थी नवीन प्रवेश पोर्टल पर प्रोफाईल तैयार करने उपरान्त गत वर्ष के आवेदन क्रमांक दर्ज कर एवं गत वर्ष की अंकतालिका अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। छात्रावासों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को प्रवेश देय होगा। छात्र-छात्रा का चरित्र प्रमाण-पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट एवं कार्यालय उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कमरा नम्बर 139-140 मिनी सचिवालय, झालावाड़ में सम्पर्क कर सकते हैं।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope