• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झालावाड़ में सूने मकान में हत्या का बदला लेने की नीयत से की गई थी चोरी, जंगल में छिपे पांच आरोपी गिरफ्तार

Theft was done with the intention of avenging the murder in a deserted house in Jhalawar, five accused hiding in the forest were arrested - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़ । घाटोली थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा में सूने पड़े मकान और गोदाम में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने सन्या घाट के पास जंगल से मामले के 5 आरोपियों को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। इनसे चोरी के माल की बरामदगी और अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी बीरम भील पुत्र बाबूलाल (50) व रामफूल खाती पुत्र जमना लाल (32) निवासी चुरेलिया, रामरतन भील पुत्र नंदलाल (40) निवासी देवकादार, धन सिंह भील पुत्र गोपाल (53) निवासी कोहड़ी गुर्जरान थाना घाटोली एवं राजेंद्र भील पुत्र रंगलाल (23) निवासी कुंभा खेड़ी थाना हरनावदाशाहजी जिला बारा को गिरफ्तार किया गया है।


घटना के संबंध में कोटा निवासी परिवादिया मनीषा ने 4 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 25 नवंबर 2022 को वह कोटा से अपने गांव पृथ्वीपुरा आई तो उसके मकान व गोदाम के ताले टूटे हुए मिले। अंदर रखा सामान व सोने चांदी के कुछ जेवर चोरी हो गए थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी तोमर द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में थाना घाटोली से विशेष टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि पीड़ित मनीषा के पति मुकेश की 6 वर्ष पहले बिजली के करंट से मौत हो जाने के बाद वह अपने ससुर मदन लाल व सास के साथ गांव पृथ्वीपुरा में रह रही थी। भूसे का कारोबार करने वाले ससुर मदनलाल द्वारा 9 अक्टूबर 2022 को चुरेलिया निवासी धन सिंह भील की मोडक थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी। थाना मोडक पुलिस द्वारा मदनलाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में कोर्ट में चालान पेश किया गया। इस घटना के बाद मृतक धन सिंह के परिवार में आक्रोश एवं बदले की भावना पैदा हो गई वहीं परिवादिया मनीषा और उसकी सास उनके डर से गांव के मकान और गोदाम में ताले लगाकर कोटा जाकर रहने लगी।
गुप्त सूत्रों से पुलिस ने आसूचना संकलित की तो पता चला कि मृतक धन सिंह के पिता बीरम व उसके परिवार के सदस्य और पिक अप वाला रामफूल खाती तब से लापता है, जब से पीड़िता के मकान की जांच पुलिस करने गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, साइबर तकनीकी सहायता एवं आसूचना पर शुक्रवार रात सन्या घाट के पास खाल में छुप कर बैठे 5 आरोपियों को टीम ने डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Theft was done with the intention of avenging the murder in a deserted house in Jhalawar, five accused hiding in the forest were arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: house in jhalawar, crime news in hindi, crime news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved