झालावाड़। जिले की भवानी मंडी थाना पुलिस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
एचपी ऋचा तोमर ने बताया कि घटना के संबंध में गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रुबीना पत्नी अमजद खान द्वारा रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया गया कि वह शिक्षित बेरोजगार थी। इसी दौरान उसका जयपुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद से संपर्क स्थापित हुआ। जिसे खुद को राजस्थान सरकार में सचिव होना बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लक्ष्मण प्रसाद ने उसे डॉ आरिफ पठान व मंजूलता उर्फ शमा परवीन से मिलाया। उसने आरिफ को आईएएस व मंजुलता को एसडीएम बताया। इन्होंने इनकम टैक्स विभाग में लिपिक या सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 62 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद इनसे संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं दिया।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देख एसपी तोमर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सीओ मनोज गुप्ता के सुपरविजन तथा एसएचओ भवानी मंडी रमेश चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी आरिफ पुत्र आमिर खान (43) निवासी थाना अंबा माता जिला उदयपुर हाल अमन रेजिडेंसी संजय नगर झोटवाड़ा एवं लक्ष्मण प्रसाद पुत्र शिवचरण (33) निवासी थाना रूपवास जिला भरतपुर हाल थाना महेश नगर जिला जयपुर शहर को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope