• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

काला जादू कर नोटों को कई गुना ज्यादा करने वाला गिरोह पकड़ा, 80 साल का बुजुर्ग और युवक गिरफ्तार

Gang caught multiplying notes by black magic, 80 year old man and youth arrested - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। मनोहर थाना पुलिस ने पूर्व सरपंच सेमली द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट की जांच के बाद काले जादू से रुपयों को कई गुना ज्यादा करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ठगों की यह गैंग मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय है। कई वर्षों से ठगी कर रहे हैं।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि कामखेड़ा थाना क्षेत्र का नबी खान मेवाती निवासी आफुखेड़ी इस गैंग का मुख्य सरगना है। गैंग के सदस्य लोगों को लालच में लेकर अलवर, भरतपुर के मेवात क्षेत्र में ले जाकर ठगी की वारदात करते हैं। लोगों को जादू से रुपए कई गुना करने का प्रपंच कर एक बैग लौटाकर घर जाकर खोलने को कहते हैं। पीड़ित जब घर जाकर बैग खोलता है तो उसमें से राख और कोयला निकलता है।
इसी प्रकार से ठगी की घटना के संबंध में सेमली हाट के पूर्व सरपंच विजय सिंह तवर निवासी खानपुरिया द्वारा रिपोर्ट थाना मनोहर थाना पर दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि चाय की दुकान पर दो-चार व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे कि राजगढ़ एमपी निवासी बद्रीलाल गिरी जादू से पैसों को करोड़ों में बदल देता है। इस पर वह बद्रीलाल से जाकर मिला तो उसने हामी भर दी।
2 अप्रैल को वह बद्रीलाल गिरि, बाबू खान और कमलेश बैरागी निवासी सेमली हाट और रामकिशन निवासी डेहरा एमपी के साथ 2.50 लाख रुपए लेकर जयपुर, अलवर होता हुआ भरतपुर में कामां बस स्टैंड पहुंचा। जहां बद्रीलाल ने अपने मोबाइल से राहुल नाम के व्यक्ति को कॉल कर बुलाया। राहुल की गाड़ी से वे लोग आशिक खान और नबी खान निवासी आफुखेड़ी थाना कामखेड़ा के यहां गए।
वहां पर राहुल ने उनसे ढाई लाख रुपए ले लिए और बाहर बैठा कर चाय नाश्ता कराया। थोड़ी देर बाद राहुल ने उसे अंदर बुलाया और एक सूटकेस दिखा उसमें नोट भरे हुए होना बताया और कहा कि इसे घर ले जाकर खोलना। रास्ते में खोला तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। घर आकर उसने सूटकेस खोला तो उसमें राख मिली।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाकर एएसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ रतन लाल चावला के सुपरविजन तथा एसएचओ अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से एक्शन प्लान के तहत टीम ने शनिवार को आरोपी आशिक खान पुत्र अयूब खान मेवाती (30) निवासी आफुखेड़ी और बद्री लाल गिरी पुत्र श्रीलाल (80) निवासी भगवती पुरा थाना मल्हार जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया।
गैंग के सरगना नबी खान पुत्र सिकंदर खान निवासी आफु खेड़ी और राहुल को पुलिस की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी आशिक खान के पास मिले मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें एक बाबा झोले में से नोट निकालकर फर्श पर बिखेर रहा है। इसी वीडियो को दिखा लोगों को लालच देकर तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gang caught multiplying notes by black magic, 80 year old man and youth arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gang, multiplying notes, black magic, jhalawar, rajasthan, sp richa tomer, crime news, crime news in hindi, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved