झालावाड़। झालावाड़ में शादी समारोह में पिडावा कस्बे में आए भवानी मंडी निवासी युवक अमन जैन का समारोह स्थल से अपहरण कर मारपीट कर लूटपाट करने एवं अश्लील वीडियो बनाने के मामले का 48 घण्टों में खुलासा कर थाना पुलिस ने छह आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जिनसे घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार जब्त की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डेटिंग एप के जरिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सभी 6 आरोपी आदिल खान उर्फ जग्गा पुत्र प्यारे मियां (19), फरहान पुत्र मोहम्मद सगीर (22), ताहिर अहमद पुत्र सगीर अहमद (25), आदिल उर्फ गोलूपका पुत्र अतीक खां (19), निखिल मेहर उर्फ बिटटु पुत्र नन्दलाल (26) एवं शादाब मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शब्बीर (30) थाना पिडावा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसपी तोमर ने बताया कि 1 दिसंबर को शादी समारोह में कस्बा पिड़ावा आए भवानीमण्डी निवासी अमन जैन पुत्र नितेश जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मांगलिक भवन के पीछे वह मोबाईल पर बात कर रहा था। एक फोर व्हीलर गाड़ी में आये 8 से 10 लोग उसे अगवा कर जंगल ले गये। जहां उसके साथ मारपीट कर बदमाशों ने 20 हजार रुपये नकद, सोने की चैन छीन ऑनलाइन ₹5000 ट्रांसफर करा लिए।
बदमाशों ने लकड़ी के पाइप के साथ 03 घण्टे तक मारपीट की। बदमाशों ने उसकी अश्लील वीडियो बना उससे 5 घरवालों के नम्बर ले लिए। जान से मारकर कुऐ में फेंक देने के साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर बनाया गया अश्लील वीडियो उक्त पांचों नंबर पर भेजने एवं सभी जगह वायरल करने की धमकी दी। रिपोर्ट परथाना पिडावा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी तोमर द्वारा एएसपी चिरंजी लाल मीणा व सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आस पास, नगर के मुख्य मार्गों व प्रवेश द्वारों के करीब 20 अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का विश्लेषण किया।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मुखबिर एक्टिव कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रख गोपनीय रूप से इनपुट प्राप्त किये। मुलजिमों द्वारा युवक से 5000 रूपये जिस फोनपे नम्बर पर ट्रांसफर करवाये गये, उसके धारक से अनुसंधान किया गया तो घटना का खुलासा हुआ।
घटना के आरोपित आदिल खान उर्फ जग्गा, फरहान, सादाब मोहम्मद, आदिल खान उर्फ गोलुपका, निखिल मेहर उर्फ बिटटु व ताहिर मोहम्मद को डिटेन कर बापर्दा गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त फोरव्हीलर ईर्टिगा कार जब्त की गई। अभियुक्तों से इस प्रकार की अन्य घटनाओ व फरार मुलजिमों के संबंध मे अनुसंधान जारी है।
घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी में आसूचना अधिकारी कांस्टेबल हेमराज एवं कांस्टेबल राजेश कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया के डेटिंग एप्लिकेशन से दूर रहे। अंजान लिंक से आने वाले सोशल डेटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड नही करे। ऐसी घटना मे पीड़ित व्यक्ति पुलिस से सम्पर्क करे आपकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।
बुलंदशहर में 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
अफीम डोडा चूरा तस्करी में एक साल से फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार
Daily Horoscope