जालौर। जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में दुष्कर्म एवं ब्लैकमेलिंग से आहत दंपत्ति द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन राणा पुत्र कृष्ण राम भील एवं आरोपी की चचेरी बहन जेन्ता भील पुत्री घेवा राम निवासी दासपा को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि भीनमाल थाना इलाके के दासपा गांव निवासी वनाराम भील एवं उसकी पत्नी अंका देवी द्वारा 20 अगस्त की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सीएससी भीनमाल में मृतका अंका देवी के पिता समाराम भील निवासी देता द्वारा संपत्ति के लिए ससुराल पक्ष द्वारा हत्या का आरोप लगाया जबकि मृतक वनाराम के पिता मोका राम ने गांव के ही अर्जुन राणा और जेन्ता देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दी। आरोपी उसकी बहू की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर रहे थे। जिससे आहत होकर उसके बेटे और बहू ने आत्महत्या कर ली।
एसपी यादव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ अन्न राज राजपुरोहित एवं एसएचओ भीनमाल घेवरा राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन कर आरोपी अर्जुन राणा व उसकी चचेरी बहन जेन्ता देवी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
अनुसंधान में सामने आया कि मृतक वना राम को अपनी पत्नी व अभियुक्त अर्जुन राणा के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था। इस पर 17 अगस्त को वनाराम ने आरोपी अर्जुन राणा के साथ मारपीट की थी। जिसके संबंध में थाना भीनमाल में मुकदमा दर्ज हुआ था। मृतक वनाराम ने जब अपनी पत्नी अंका देवी से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि अर्जुन राणा उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पिछले तीन-चार सालों से बलात्कार कर रहा है।
अर्जुन राणा के सहयोग में उसकी चचेरी बहन जेन्ता देवी भी शामिल है, जो उसे ब्लैकमेल कर रही थी। अर्जुन ने मृतका अंका देवी को एक मोबाइल व सिम कार्ड भी दिया था, जिसे वनाराम ने तोड़कर फेंक दिया। अनुसंधान में अर्जुन राणा व जेन्ता देवी द्वारा परेशान करने से मजबूर होकर दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या करना पाया गया। अभियुक्तों के जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।
ईरान : तेहरान में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने अपने कपड़े उतारकर हिजाब की मुखालफत की
अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय
महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर रोक लगाने का फैसला सही नहीं : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी
Daily Horoscope