• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राज्य सरकार जनता की आशाओं पर पूरी तरह खरी उतरी

जयपुर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जालौर जिला मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय भव्य समारोह हुआ। इस दौरान जिले के विकास से संबंधित उपलब्धियों एवं कायोर्ं की प्रदर्शनी लगाई गई तथा खादी एवं सहकारिता मेला आयोजित हुआ।

समारोह की मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री एवं प्रभारी कमसा मेघवाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता की आशाओं पर पूरी तरह खरी उतरी है। जनता के हर दुःख-दर्द को दूर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पहली बार 30 फीसदी खराबे पर काश्तकारों को मुआवजा मुहैया कराया गया। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई। प्रदेश में पहली बार एक साथ इतनी स्कूलें क्रमोन्न्त की गई है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल खुल गई है। मुख्यमंत्री ने गांवों की सुध लेते हुए पंचायत स्तर पर शिविर लगवाकर पट्टे वितरित करवाए। हर पंचायत मुख्यालय पर सीसी रोड बनवाकर गांव का गौरव बढ़ाया है।

सांसद देवजी पटेल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की अनगिनत योजनाओं की बदौलत जन-जन को सुराज का अहसास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने जनता की भावना को समझते हुए जालोर कॉलेज का नामकरण वीर वीरमदेव के नाम पर किया, आहोर को कॉलेज की सौगात दी, दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 70 करोड़ रुपए खर्च कर घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया। केन्द्र सरकार ने रोहट-सांचौर एवं बालोतरा-सांडेराव राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत किए। स्वरूपगंज से जालोर तक नेशनल हाइवे की भी जल्द मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वयं को जागरूक रहकर आगे आने का आह्वान किया।

विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने विशेष योग्यजनों की भलाई के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर विशेष योग्यजनों के चिह्नीकरण एवं प्रमाणीकरण हो चुका है। अब उपकरण वितरण किया जाएगा। राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी ने कहा कि पशुपालकों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर पशुपालकों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। श्रमिक कल्याण कार्ड योजना से गरीब मजदूरों का भला हो रहा है।

जालोर विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजश्री योजना से बालिकाओं का बेहतर पालन-पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की है। महिला महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरु किया गया है। चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा में हुए कार्य गिनाते हुए कहा कि सरकार ने गांवों में 20 से 22 घंटे घरेलू बिजली एवं 6 घंटे किसानों को बिजली पहुंचाना सुनिश्चित किया है।

जिला स्तरीय समारोह के आरंभ में जिला अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह बालावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने हर वर्ग का कल्याण करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री कमसा मेघवाल के आतिथ्य में आयोजित समारोह में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र सांसद देवजी पटेल, विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, जिला कलक्टर बीएल कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडियाकर्मी, आमजन मौजूद थे।

लाभार्थियों को राहत प्रदान


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The state government came fully to the hopes of the people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jalore news, state government, fully, hopes, people, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jalore news, jalore news in hindi, real time jalore city news, real time news, jalore news khas khabar, jalore news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved