भीनमाल, जालोर। एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां एयर कंडिशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक मां और उसके दो छोटे बच्चे जिंदा जल गए। यह त्रासदी तब घटी जब तीनों लोग घर की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। घटना के समय महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे।
आग रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे चेतन कुमार के मकान में लगी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 35 वर्षीय कविता, उसका 10 वर्षीय बेटा ध्रुव और 5 वर्षीय बेटी गौरवी की जान चली गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने देखा कि कमरे से काला धुआं उठ रहा है, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, लेकिन वहां का दृश्य हृदय विदारक था। तीनों का शरीर आग में जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शी कपूर मोदी ने बताया कि जब उन्होंने धुआं देखा, तो पड़ोसियों को इस बारे में बताया। खिड़कियों से काला धुआं निकलते देख उन्होंने पुलिस को फोन किया। थोड़ी ही देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर भीतर जाकर देखा, जहां इस दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर आग सुरक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में लाने की याद दिलाता है, और इससे जुड़े सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope