• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जालोर : मुंबई प्रवासी उद्योगपति के घर से 300 तोला सोना-चांदी के गहने चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

Jalore: Miscreants arrested for stealing 300 tola gold and silver ornaments from Mumbai migrant industrialist house - Jalore News in Hindi

जालोर। रानीवाड़ा के पास जेतपुरा गांव में मुंबई प्रवासी प्रताप राजपुरोहित के घर से 300 तोला सोना व चांदी के गहने चोरी करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गत 18 दिसंबर की रात यह वारदात हुई थी। पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


उद्योगपति प्रताप राजपुरोहित के यहां चोरी होने की सूचना पर 19 दिसंबर की सुबह एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर गए। एफएसएल एवं एमओबी की टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। प्रताप पुरोहित के भाई छगनलाल ने मौके पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध करीब 300 तोले सोने चांदी के गहने चुराने की रिपोर्ट दी गई।


घटना की खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ शंकर लाल व रूप सिंह के सुपरविजन में पांच अलग-अलग टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक इनोवा गाड़ी को चिन्हित किया। तकनीकी जानकारी पर रूटचार्ट बना एसएचओ सवाई सिंह व अरविंद कुमार को महाराष्ट्र भेजा गया।


ये हैं पकड़े गए बदमाश


रानीवाड़ा थाना पुलिस के प्रयास से घटना में शामिल विक्रम कुमार उर्फ रावण मेघवाल (23) निवासी रेवदर जिला सिरोही, बदाराम उर्फ बलवन्त देवासी (21) निवासी थाना सरूपगंज जिला सिरोही, लाखाराम देवासी (40) व दिनेश खान (26) निवासी रानीवाड़ा कल्ला थाना रानीवाड़ा, शेषनाथ उपाध्याय (52) निवासी बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास वेस्ट मुंबई और करण उर्फ विपिन बिष्ट निवासी मीरा रोड ईस्ट मुंबई को गिरफ्तार किया गया है।


शौक-मौज के लिए दिया वारदात को अंजाम


गिरफ्तार किए गए स्थानीय मुलजिमों ने शौक मौज और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए मुंबई के अंतर राज्य गैंग से संपर्क किया। घटना से पहले रेकी कर अंतर राज्य गैंग को बुला उनके साथ घटना के रोज बड़ी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के खुलासे के लिए एसएचओ रानीवाड़ा सवाई सिंह एसएचओ कोतवाली अरविंद कुमार, एसएचओ भीनमाल लक्ष्मण सिंह, एसएचओ करडा अमर सिंह व एसएचओ जसवंतपुरा मनीष सोनी व डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्तर, साइबर सेल से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jalore: Miscreants arrested for stealing 300 tola gold and silver ornaments from Mumbai migrant industrialist house
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jalore, 300tolagold, silverornaments, mumbaimigrant, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalore news, jalore news in hindi, real time jalore city news, real time news, jalore news khas khabar, jalore news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved