अज्ञात आरोपी को ट्रेस आउट कर कर्नाटक से किया गया गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जालोर। जालौर जिले की कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने कॉलेज में अध्यनरत एक छात्रा की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर एडिटेड अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए दबाव बनाने के मामले में आरोपी जेसा राम चौधरी पुत्र लक्ष्मणा राम (22) निवासी रतनपुरा थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर को कर्नाटक से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि 11 जनवरी को कॉलेज में अध्यनरत एक 19 वर्षीय युवती ने थाना कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दी कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसके नाम की फर्जी आईडी बनाई। उसके फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बना उसे मैसेज कर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए दबाव बना रहा है।
रिपोर्ट पर आईटी एक्ट स्त्री अशिष्ट रुपण (प्रतिशेध) अधिनियम एवं आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। अज्ञात आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ जसवंत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों से आरोपी के मोबाइल नंबर मिलने पर उसे ट्रेस आउट किया। आरोपी जेसा राम के कर्नाटक राज्य में होने से वहां एक पुलिस टीम भेज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। आरोपी को दस्तयाब कर बुधवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
नांदेड़ में मोदी का कांग्रेस पर वार: 'शाही परिवार का ATM बन जाते हैं कांग्रेस शासित राज्य
जातीय जनगणना कराना और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा खत्म करना हमारा संकल्प : राहुल गांधी
व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, वचन से योगी होता है : अखिलेश यादव
Daily Horoscope