जालौर। थाना करडा पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 113 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोइन) बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिले में अवैध मादक तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ शंकरलाल के सुपरविजन में सोमवार को करडा थानाधिकारी अमर सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है।
सरहद सुथारों की ढाणी अरणाय से आरोपी निंबाराम बिश्नोई पुत्र उदाराम (35) को 66 ग्राम स्मैक एवं इसी क्षेत्र से सुनील कुमार विश्नोई पुत्र भियाराम (27) को 47 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना करडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, MSP घोषणा को बताया धोखा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope