• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

5 thousand bounty on absconding accused in murderous attack and Arms Act case arrested - Jalore News in Hindi

-40.36 ग्राम स्मैक सहित घटना में प्रयुक्त हुंडई कार जप्त जालौर। जालौर जिले की थाना बिशनगढ़ पुलिस की टीम ने रविवार को एक हुंडई कार में सवार शातिर ठग नरेंद्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह पुत्र अर्जुन सिंह (32) निवासी मोदरान थाना रामसीन जिला जालौर को गिरफ्तार कर 40.36 ग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपी थाना सायला में दर्ज आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले के मामले में 5 हजार का इनामी होने के साथ दिल्ली, मेरठ व अन्य राज्यों में मोस्ट वांटेड है। आरोपी दिल्ली के व्यापारी से एक करोड़ की ठगी कर फरार हो गया था।
एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौतम कुमार जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ पन्नालाल व डीएसटी प्रभारी बलदेव राम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को गांव निम्बलाना के पास कार सवार आरोपी को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।

एसपी यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध जालौर के थाना रामसीन व सायला एवं मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग, नई दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में 7 अपराधिक मुकदमे में दर्ज हैं। थाना सायला व दिल्ली के लाहौरी गेट में दर्ज मुकदमे में वांटेड है। आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह व्यापारियों से ठगी करने का मास्टरमाइंड है। दिल्ली के एक व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल के द्वारा एक करोड़ रुपए की ठगी की गई थी।

आरोपी और उसके साथी राजस्थान से बाहर रहने वाले प्रवासियों को उनकी जान पहचान करने वाली व्यक्तियों के नाम से फर्जी कॉल कर हवाला के जरिए भारी मात्रा में ठगी कर साथियों समेत फरार हो जाता था। पुलिस की टीम आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-5 thousand bounty on absconding accused in murderous attack and Arms Act case arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jalore police, cunning thug, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalore news, jalore news in hindi, real time jalore city news, real time news, jalore news khas khabar, jalore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved