जालोर। सांचौर इलाके में गोलासन गांव के पास गोचर भूमि में 12 मई को मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी गणपत वागरी पुत्र से सवजी राम निवासी नेहरू कॉलोनी सांचौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिलहाल कृषि कार्य अचलपुर में कार्यरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी डॉ किरण सिंह सिद्धू ने बताया कि सांचौर इलाके में गोलासन गांव के पास एक गोचर भूमि में एक युवक की लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की पहचान अचलपुर निवासी टीकाराम के रूप में की गई।
एसपी तोमर ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी दशरथ सिंह और सीओ रूप सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें एसएचओ रानीवाड़ा सवाई सिंह, एसएचओ रामसिन अरविंद पुरोहित, एसएचओ चितलवाना पदमाराम और एसएचओ सरवाना किशनाराम की अलग-अलग टीमें गठित की गई।
युवक की पहचान गणपत वागरी निवासी नेहरू कॉलोनी सांचौर के रूप में की गई।
टीम द्वारा सांचौर कस्बे और 7 किलोमीटर के दायरे में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण कर मृतक के साथ लास्ट टाइम पर देखे। युवक के बारे में सोशल मीडिया और मुखबिरों की सूचना पर जानकारी की गई युवक को डिटेन कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया ईशा राम उसका पूर्व से परिचित था। उसे उसके पास काफी पैसे होने की सूचना थी। घटना के रोज वह सांचौर में ईशा राम के साथ काफी घूमा और रात को गोलासन ले गया। जहां उसी की लूंगी से गला घोट कर हत्या कर कानों में पहनी सोने की मुरकिया और नगद रुपए लूट कर फरार हो गया।
ओडिशा में जादू-टोना करने के आरोप में दंपत्ति की हत्या
डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर लाखों का माल लूटने वाले दो गिरफ्तार, सामान बरामद
2 लाख रुपये की फिरौती के लिए दिल्ली के एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या
Daily Horoscope