जालोर। विदेशी मुद्राओं के क्रय विक्रय करने वाली ट्राडेक्सट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर व टेक्निकल टीम को मीटिंग के बहाने बुला डरा धमका व मारपीट कर कंपनी के अकाउंट से क्रिप्टोकरंसी डॉलर का अपने खाते में ट्रांसफार्मर करने वाले चार आरोपियों को जिले की सायला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि मामले में पुलिस ने चार आरोपियों मालियों की वाडी थाना सायला निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ नरेश माली पुत्र मालाराम (23) व मुकेश कुमार माली पुत्र देवाराम (22) को सायला एवं गुजरात में अहमदाबाद निवासी भागेश वासनिक पुत्र राजेश (27) व विशाल मादगुण्डी पुत्र व्यंकटेश (26) को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे अग्रिम अनुसंधान कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी यादव ने बताया कि शक्रवार 2 अक्टूबर को धनानी थाना सायला निवासी ट्राडेक्सट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर सुरेश कुमार माली द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उनका फॉरेक्स ट्रेडिंग का काम है, टेक्निकल टीम में विनोद कुमार व गौरव भारद्वाज दुबई ऑफिस में काम करते हैं। आरोपी नरेंद्र उर्फ नरेश ने कंपनी की ट्रेडिंग संबंधी काम की मीटिंग रखने की बात कह सायला में कृषि बेरी पर बुलाया था।
जहां वह अपने टेक्निकल टीम के विनोद कुमार व गौरव भारद्वाज के साथ पहुंचा। आरोपी और उसके साथियों ने मारपीट कर डरा धमका टेक्निकल टीम के लैपटॉप से कंपनी के वॉलेट अकाउंट से अपने ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट में (यूएसडीटी) डॉलर ट्रांसफर कर डाटा चुरा लिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवडदान व सीओ गौतम कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपियों को नामजद कर आसूचना व तकनीकी सहयोग से चार आरोपियों नरेंद्र कुमार उर्फ नरेश, मुकेश कुमार, भागेश वासनिक व विशाल मादगुण्डी को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया।
भुसावर में क्रेशर कर्मियों से मारपीट, लाइसेंसी हथियारों की लूट और तोड़फोड़ करने के 6 आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन एंटी वायरसः साइबर ठगी में 9 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध, 18 मोबाइल जब्त
लोहा कारोबारी से लूटपाट के लिए बदमाशों को गाडी उपलब्ध कराने और रैकी कराने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Daily Horoscope