जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भीनमाल शहर में एक शिक्षण संस्थान पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने भीनमाल-जालोर मार्ग पर सुंधा माता महिला बीएड कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी जालोर के चौकी प्रभारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित के अनुसार पुलिस थाना चितलवाना अंतर्गत डावल निवासी माधाराम पुत्र खेताराम विश्नोई ने 8 जून को एसीबी को दी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी चंपा कुमारी सुंधा माता बीएड कॉलेज भीनमाल में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। कॉलेज प्रिंसिपल अंबाकुआ पालनपुर, हाल रथ मंदिर के पास भीनमाल निवासी कुसुम शर्मा (32) पत्नी शशिकांत शर्मा उसके सत्रांक अच्छे भेजने, हाजिरी पूरी भेजने व प्रवेश पत्र जारी करने के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद जालोर महिला थानाधिकारी निर्मला विश्नोई के नेतृत्व में शनिवार को परिवादी की ओर से 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि प्रिंसिपल कुसुम शर्मा को दिलाई गई। रुपए लेते ही प्रिंसिपल कुसुम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope