जैसलमेर। जैसलमेर
में आज जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जल
स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत पुलिस विभाग द्वारा भू गांव में स्थित
नाडी में श्रमदान किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उक्त श्रमदान में पुलिस अधीक्षक गौरव के साथ
साथ पुलिस लाईन जैसलमेर मय स्टॉफ एवं मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त पुलिस
स्टॉफ शरीक रहा। पुलिस विभाग के साथ ग्रामवाशियो ने भी नाडी पर श्रमदान में
अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें महिलाऐ एवं पुरुष शामिल रहे। इस दौरान भू
गाँव सरपंच हनीफॉ बानू एवं गाँव के मौजिज प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे
तथा श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान पुलिस विभाग के 125 अधिकारी मय स्टॉफ
द्वारा अपनी भागीदारी निभाई तथा कड़ी मेहनत करते हुए नाडी की खुदाई करते
हुए करिबन 100 टोली मिट्टी निकाली।
बिहार में हुई हिंसक झड़प पर नीतीश ने कहा, दुख की बात, आपस में झगड़ा साधारण बात नहीं
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope