डेढ साल से फरार आरोपी 10,000 रुपए का है इनामी, पुलिस से बचने के लिए गया था कर्नाटक
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैसलमेर। जैसलमेर जिले की स्पेशल टीम ने जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट में चोरी और नागौर की पांचौड़ी थाने में डकैती के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अनिल बिश्नोई पुत्र बाबूराम (26) निवासी रणीसर थाना भोजासर जिला फलोदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक भाग गया था।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफतारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत समस्त थानाधिकारीयों एवं प्रभारी डीएसटी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए। गिरफ्तार आरोपी अनिल बिश्नोई सदर थाना क्षेत्र स्थित सौलर प्लाण्ट में चोरी के प्रकरण में डेढ साल से फरार 5000 एवं थाना पांचौड़ी जिला नागौर के डकैती के प्रकरण में लम्बे समय से फरार 5000 रूपये का ईनामी है।
वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एएसपी प्रवीण कुमार व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ रामदेवरा शंकरलाल व प्रभारी डीएसटी भीमराव सिंह हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी सहयोग से आरोपी अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
यह पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक में छिपकर फरारी काट रहा था। जिला विशेष टीम द्वारा लगातार मुल्जिम के बारे में आसूचना संकलन कर रही थी। जिसको वापस आने पर डीएसटी द्वारा तत्काल दस्तयाब किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। जिससे विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope