जैसलमेर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जैसलमेर के वार म्यूजियम पहुंचकर जैसलमेर निवासी शहीद सैनिक योद्धाओं को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाओं, शहीद आश्रितों, शौर्यचक्र प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने वार म्यूजियम परिसर में खजूर का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने ‘शहादत को नमन‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत शोक धुन के साथ जैसलमेर के योद्वाओं की शहादत के प्रति पुष्पचक्र चढाकर श्रद्वांजलि अर्पित की। उन्होंने शौर्यचक्र प्राप्त युद्ध सैनिकों, सेना मेडल प्राप्त सैनिकों, युद्ध विकलांग, शहीद वीरांगनाएं तथा शहीद आश्रितों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके तहत मुख्यमंत्री ने शौर्यचक्र प्राप्त छोटूसिंह, वर्ष 1971 के युद्व में ‘मेनसन इन डिस्पेच अवार्ड‘ प्राप्त रिसालदार प्रयागसिंह, सेना मेडल प्राप्त सुबेदार अनूपसिंह, युद्व विकलांग पूर्व सैनिक सगतसिंह, सीनियर वैटर्न कम्यूटेषन कार्ड प्राप्त कैप्टन आमसिंह, सीनियर वैटर्न कैप्टन अमरसिंह को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं में राधा पत्नी सूबेदार शहीद पर्वतसिंह, दाखों कवंर, सुआ कंवर पत्नी पैराटूªपर नखतसिंह, शायर कंवर पत्नी नायक अमरसिंह, पदम कंवर पत्नी उदयसिंह सोढा, बबरी देवी पत्नी नायक सूबेदार किशोरसिंह, पेंपों देवी पत्नी कांस्टेबल रमणलाल और नायक नरपतसिंह की पत्नी को भी शाॅल ओढ़ाकर शहीदों की शहादत को नमन किया।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope